Join us?

छत्तीसगढ़

नगर निगम में भविष्य में समुचित जल प्रबंधन पर कार्यशाला

सभी पानी के मोल को समझें एवं बूंद - बूंद पानी बचाने हेतु जनजागरण लगातार करने का प्रण लें - आयुक्त

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन में भविष्य में समुचित जल प्रबंधन के विषय में चर्चा करने जियो हाईड्रोलॉजिस्ट की उपस्थिति में कार्यशाला हुई । कार्यषाला में सम्मिलित हुए नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाष मिश्रा ने कहा कि सभी को पानी के मोल को समझना होगा। पानी की प्रत्येक बूंद का संरक्षण कर इस कार्य हेतु निरंतर सतत जनजागरण कार्य करने के सभी प्रण लें । आयुक्त ने रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य मानसून आने के पूर्व अधिक से अधिक स्थानों पर करवाने कहा । ताकि जल का समुचित प्रबंधन हो सके।
जियो हाईड्रोलॉजिस्ट रायपुर जिला जल प्रबंधन समिति के वी.के. पाणीग्रही एवं विपिन दुबे सहित 15 से अधिक जियो हाईड्रोलॉजिस्ट निगम में हुई कार्यषाला में सम्मिलित हुए । उन्होने रैन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रणाली के संबंध में जानकारी दी । आयुक्त के निर्देषानुसार शीघ्र जियो हॉईड्रोलॉजिस्ट नगर निगम क्षेत्र में रैन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य का सर्वे प्रारंभ करेंगे। कार्यषाला में जलप्रबंधन कार्य हेतु विषय विषेषज्ञों को नगर निगम द्वारा रैन वॉटर हार्वेस्टिंग के संबंध में जानकारी उपलब्ध करवायी गयी । नगर निगम द्वारा दलदल सिवनी में इंदिरा स्मृति वन क्षेत्र में ग्राउण्ड वॉटर रिर्चाजिंग का कार्य करवाया जा रहा है। सभी जोनों में जिया हॉईड्रोलॉजिस्ट को सूचीबद्ध किया गया है वे सर्वे करके स्थल पर रैन वॉटर हार्वेस्टिंग के कार्य हेतु वस्तुस्थिति की जानकारी लेने सहित नागरिको को जलप्रबंधन हेतु रैन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए जनजागृति लाने का कार्य भी शहर हित में करेंगे। कार्यषाला में नगर निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जोन कमिष्नरगणों, अधीक्षण अभियंता राजेष शर्मा, नगर निवेषक निषीकांत वर्मा, कार्यपालन अभियंता जल अंषुल शर्मा सहित नगर निगम जल विभाग एवं नगर निवेष विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
खड़गपुर का इतिहास जानते हैं कैसे रक्त को करें शुद्ध भारत के सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन